एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विभागीय कार्यों को बेहतर ढंग से संपादित करना और विभाग को लाभ पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता है, लेकिन विभागीय स्तर पर कार्य में शिथिलता बेहतर नहीं माना जा सकता है।
उक्त बातें 4 अप्रैल को एक भेंट वार्ता के क्रम में झारखंड विद्युत विकास निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल)के एसडीओ राजेश बिरुआ ने कहीं। बोकारो जिला के हद में जेवीवीएनएल कथारा स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में एक विशेष भेंट में एसडीओ राजेश बिरुआ ने कहा कि उन्हें इस क्षेत्र में पदस्थापन के मात्र दो माह ही हुए हैं।
इस अंतराल में उनके द्वारा विभाग को लाभ पहुंचाने के लिए कई कड़े कदम उठाए गए हैं, जिसमें खासकर बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर की गई कार्रवाई के तहत जुर्माना वसूली बेहतर ढंग से संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि वे यहां कार्य आरंभ करने के साथ ही गोमिया फीडर, फुसरो फीडर तथा तेनुघाट फीडर में बेहतर विद्युत सप्लाई को विशेष ध्यान दिया है, जिससे विभाग को लाभ तथा उपभोक्ताओं की परेशानी कम हुई है।
ऑफिस कॉलोनी कथारा के समीप स्थित गुरुद्वारा के पीछे इलेवन केवीए हाई टेंशन विद्युत तार के काफी नीचे से गुजरने से होने वाले संभावित दुर्घटनाओं के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर पर शिकायत करने के बाद वे अपने मातहत कर्मचारियों तथा स्वयं भी इसकी जांच की है। आरोप में सत्यता के बाद उनके द्वारा विभागीय स्तर पर यहां अतिरिक्त पोल लगाकर उक्त हाई टेंशन तार को ऊंचा करने के लिए लिखा जा चुका है।
बावजूद इसके कार्रवाई में विलंब से वे काफी आहत है। ऐसे में इस दौरान किसी प्रकार की होने वाली दुर्घटना के संबंध में कहा कि इसमें विभाग दोषी पाया जाएगा, जिसमें स्थानीय कर्मचारी नपेंगे। जबकि स्थानीय कर्मचारियों का दोष न के बराबर है, क्योंकि स्थानीय कर्मचारी तथा वे स्वयं भी उच्च अधिकारियों को इस बारे में लगातार जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।
वे ससमय इस कार्य को पूर्ण करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उक्त शिकायत के अलावा भी कई अन्य छोटी-मोटी ज़रूरतें पूर्ण करने की आवश्यकता है, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सके। मौके पर कथारा कार्यालय कर्मी शंकर, सुभाष, गोमिया कार्यालय कर्मी खीरु यादव आदि उपस्थित थे।
85 total views, 1 views today