अत्याचार के अन्त तक करेंगे ना विश्राम एक पल-राजेंद्र सिंह

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र में हिन्द मजदूर सभा से सम्बद्ध क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ के कोक-ओवन एवं कोक केमिकल्स विभाग के ठेका मजदूर प्रकोष्ठ की विशाल मीटिंग 27 फरवरी को सुदर्शन कैंटीन में आएज की गयी।

इस अवसर पर मीटिंग को सम्बोधित करते हुए संघ के महामन्त्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन ठेका मजदूरो के शोषण का पर्याय बन चुका है। उन्होंने कहा कि हमने कई बार विभागीय स्तर से लेकर उच्च अधिकारी को मजदूरो की समस्याओ से अवगत कराया, मगर बहुत दु:ख के साथ कहना पड़ रहा है कि इन अधिकारियो की खून की प्यास खत्म हीं नहीं हो रही है।
सिंह ने तल्ख़ लहजे में कहा कि प्रबंधन से अधिकारियो को खुली छुट है कि जो जितना शोषण करेगा उतना प्रमोशन पायेगा।

इतना हीं नहीं मजदूर आन्दोलन को कमजोर करने के लिये कुछ दलाल युनियने भी कन्धे से कन्धा मिलाकर प्रबंधन का साथ दे रहीं हैं। कहा कि इनको शायद पता नहीं कि दास प्रथा और बंधुआ मजदूरी का जमाना लद चुका है। हम 21वीं सदी के मजदूर हैं। उत्पादन मे हमारी भूमिका के साथ-साथ मुनाफा मे हिस्सेदारी से भी भली-भाँति परिचित हैं। कहा कि ग्रेच्युटी, नाइट शिफ्ट एलाउंस, कुशल मजदूरो का ईएसआईसी, ग्रेड प्रमोशन, सुरक्षा जैसे ज्वलंत मुद्दो से ध्यान भटकाने के लिये मेडिकल चेकअप की आड़ मे जो खेल खेला जा रहा है, मजदूर सब देख और समझ रहे हैं।

मजदूर अब करो या मरो का मन बना चुके है। यह मीटिंग युद्ध की धोषणा के लिये आहुत है। कहा कि 28 फरवरी को धमन भट्ठी मे मीटिंग के पश्चात आगामी एक मार्च को मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय कोक ओवन एवं कोक केमिकल्स पर मजदूर विराट आक्रोश प्रदर्शन कर तानाशाही मजदूर विरोधी प्रबंधन को खुली चुनौती देते हुए अगली रणनीति की घोषणा करेंगे।

अन्त मे सिंह ने मजदूरो से आह्वान करते हुए कहा कि अभी नही तो कभी नही, कमर कस कर सभी मजदूर एकजुट हो जाये। एक हीं नारा है अत्याचार के अन्त तक, करेंगे ना विश्राम एक पल। सभा को सिंह के अलावे शशिभूषण, जुम्मन खान, हरेराम, नागेंद्र कुमार, टुनटुन सिंह, अमित यादव सिराज अहमद आदि ने संबोधित किया।

 

 35 total views,  35 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *