एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र कोक ओवन एवं कोक केमिकल्स विभाग के सुदर्शन कैंटीन में 19 अप्रैल को क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (हिन्द मजदूर सभा) द्वारा ठेका मजदूरों की बैठक की गयी।
ठेका मजदूरों के ज्वलंत समस्याओं पर आक्रामक रणनीति पर विचार हेतु बुलाई गयी बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के महामन्त्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि मजदूरो के सुरक्षा से समझौता कतई बर्दाश्त नहीं है। सभी ठेका कम्पनी को हर हाल मे सुरक्षा मापदण्ड का सौ फीसदी पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी मजदूर का प्लान्ट मे दुर्घटना होता है या बिमार होता है तो ठेका कम्पनी को बीएसएल के मापदण्ड के अनुरूप प्लान्ट मेडिकल मे जाँच कराना अनिवार्य है।
अगर प्लान्ट मेडिकल द्वारा बीजीएच रेफर किया जाता है तो हर हाल मे उसका ईलाज बीजीएच मे कराना ठेका कम्पनी की जिम्मेदारी है। अगर कोई भी ठेका कम्पनी ईलाज मे आनाकानी करेगी तो उसका प्लान्ट से बाहर जाना तय है। कहा कि सभी मजदूर एकजुट हैं और अन्याय को मुँहतोड़ जवाब मिलेगा।
यूनियन महामंत्री सिंह ने कहा कि सुरक्षा उपकरण यथा ड्रेस, जुता, हेलमेट, मास्क आदि के गुणवत्ता से समझौता का वे डटकर विरोध करेंगें। सेल/बोकारो प्रबंधन वादे के अनुसार मेडिकल चेकअप की खामियों को आज भी दूर नहीं कर पायी है। प्रबंधन कान खोल कर सुन ले, आज से अगर एक भी मजदूर मेडिकल जाँच की वजह से काम से वंचित होता है तो जितने दिन मजदूर कार्य से बाहर रहेंगे। उसका हाजरी बोकारो प्रबंधन को देना होगा।
मानव संसाधन विभाग जल्द सर्कुलर जारी कर मजदूरों का बोनस पेमेंट करे। बैठक को महामंत्री सिंह के अलावे आर के सिंह, शशिभूषण, चन्द्र प्रकाश, जुम्मन खान, नागेंद्र कुमार, अमित यादव, आनंद कुमार, हरेराम सिंह, टुनटुन सिंह आदि ने संबोधित किया।
38 total views, 4 views today