सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। डोला सेन को राज्य सभा सदस्य चुने जाने पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ किरीबुरु के अलावे नॉन एनजेसीएस के तमाम मजदूर संगठनों ने हर्ष जताया है।
संघ के महामंत्री राजेंद्र सिंधिया ने 11 जुलाई को एक भेंट में कहा कि देश की संसद को डोला सेन जैसी महिला सांसद की लंबे समय से जरूरत थी। डोला सेन देश के तमाम शोषित, पीड़ित, मेहनतकश मजदूरों, किसानों व गरीब जनता की आवाज थी।
उन्होंने संसद में हमेशा अपनी आवाज को मजदूर हित में बुलंद किया। अब हमारा संगठन जल्द हीं डोला सेन से मुलाकात कर सेलकर्मियों के लंबित वेज रिविजन, खदान कर्मियों का दासा, ठेका मजदूरों से संबंधित समस्या के समाधान के लिए मुलाकात करेगा।
218 total views, 1 views today