राजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति मंच द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु ओपी प्रभारी को दिया गया सम्मान

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आम जनता और पुलिस के बीच मैत्री संबंध बनाये रखने में सफल बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी प्रभारी को स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति विचार मंच द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ओपी प्रभारी द्वारा जनता और पुलिस के बीच मैत्री संबंध बनाये रखने के लिए बढ़कर कार्य कर रहे हैं। उनके कार्य शैली क्षेत्र के रहिवासियों में राहत महसूस देने वाला एहसास हो रहा है। इनके द्वारा जनहित में किए कार्यों की सराहना हो रही है। कहा गया कि क्षेत्र के दर्जनों ऐसे लाचार और वेवश गरीबों के बीच राहत प्रदान का मामला हो खोया पाया का मामला हो या जरूरतमंदों के बीच उनके इलाज का मामला हो या ठंड से राहत देने की बात हो। हर चीजों में बढ़-चढ़कर अपनी जवाबदेही का निर्वाह कर रहे हैं। उनके कार्य प्रणाली को लेकर चर्चा हो रही है।

वक्ताओं द्वारा कहा गया कि कथारा मुख्य सड़क पर दो पहिया वाहन से हो रहे सड़क जाम से मुक्ति दिलाने का मामला हो या मुख्य सड़क किनारे सब्जी विक्रेता से हो रही परेशानी का मामला हो अथवा गलत तरीके से शराब सेवन का मामला हो। सारे चीजों पर इनकी पैनी नजर से रहिवासियों को राहत मिल रहा है। उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति विचार मंच कथारा की ओर से सम्मानित किया गया।

ओपी प्रभारी ने कहा कि पुलिस और आम जनता के बीच मैत्री संबंध स्थापित कर कुरीतियों से समाज को राहत प्रदान किया जा सकता है। किसी भी हाल में क्षेत्र में गलत चीज को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता के बीच अमन चैन और शांति उनकी पहली प्राथमिकता है। कहा कि युवा पीढ़ी धूम्रपान से बचे यह उनका संदेश होगा। मंच के प्रति आभार प्रकट करते हुए ओपी प्रभारी ने कहा कि आपके द्वारा जो हौसला की अफजाई की गई है, इससे वे और भी समाज में अमन चैन मजबूती से बने इसका प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मंच के अजय कुमार सिंह, वेदव्यास चौबे, बी एन तिवारी, कमलकांत सिंह, सुजीत मिश्रा, मो. नसीम अख्तर, राजू वर्मा, संतोष सिंन्हा, प्रमोद यादव, अर्जुन चौहान सहित अन्य उपस्थित थे।

 33 total views,  33 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *