धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में खरकी पंचायत के सीमरबेड़ा निवासी राजेंद्र मंडल को राष्ट्रीय सूड़ी समाज झारखंड प्रदेश संगठन में हजारीबाग जिला महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया। मंडल को राष्ट्रीय सूंडी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल के द्वारा 15 अक्टूबर को मनोनयन पत्र दिया गया।
मौके पर मनोनीत हजारीबाग जिला महामंत्री राजेंद्र मंडल ने कहा कि राष्ट्रीय सूड़ी समाज ने जो सम्मान मुझे जिला महामंत्री पद पर मनोनीत कर किया है, इसके लिए मैं समाज के प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल सहित समाज के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं।
उन्होंने कहा कि मैं समाज के प्रति पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से संगठन की भावना को जन-जन तक पहुंचाने एवं समाज के उद्देश्यों को पूरा करने के प्रति कार्य करता रहूंगा। ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जो समाज के प्रति लोगों की भावना को ठेस पहुंचे।
इस अवसर पर समाज के तमाम गणमान्य जनों ने मंडल के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
274 total views, 2 views today