सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सहित कई गणमान्य जनों ने दिया बधाई
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के गांधी नगर निवासी स्वर्गीय विपिन बिहारी सिंह के पुत्र सह आजसू नेता बच्चू सिंह के छोटे भाई राजीव रंजन ने 169वां रैक लाकर जेपीएससी मे सफलता दर्ज की है। राजीव रंजन सहायक आयुक्त नगरीय सेवा (Assistant commissioner of municipal service) बनकर बेरमो कोयलांचल को गौरवान्वित किया है।
अपनी इस सफलता को लेकर राजीव रंजन सिंह ने इसका श्रेय अलनी मां गीता देवी सहित पूरे परिवार के सदस्यों को दिया। बताते चलें कि वर्ष 2001 में राजीव ने बोकारो डीएवी स्कूल से 10 वीं और 2003 मे 12वीं पास करने के बाद मध्य प्रदेश के भिलाई के आरसीटी इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग परीक्षा 2008 में पास किया।
इसके बाद तमिलनाडु के नवेली स्थित भारत सरकार (Indian Government) से मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स से 2011 में पास किया। वर्तमान में हैदराबाद के जिला सुरजा पेट में नागार्जुन पावर प्लांट में डिप्टी मैनेजर पद पर कार्यरत है। इस बीच उन्होंने पब्लिक सर्विस कमीशन की तैयारी आरंभ किया और जेपीएससी की परीक्षा में बाजी मारा।
इस संबंध में राजीव रंजन ने कहा कि निरंतर प्रयास करते रहें और असफलता से घबराएं नहीं। उसे भी असफलता कई बार हाथ लगी। बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। जिसके कारण आज वे सफल हुए। राजीव का कहना है कि सोशल मीडिया व नाकारात्मक सोच से बचना है। सोचकर कोशिश करेंगे तो सफलता जरूर कदम चूमेगी। प्रशिक्षण पूरी कर सहायक आयुक्त बनेंगे।
जस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद सहित 16वीं लोकसभा सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह, गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, निवर्तमान बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, जिप सदस्य ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, मुखिया मालती सिंह, आदि।
झामुमो नेता अनिल अग्रवाल, श्रमिक नेता बिरेंद्र कुमार सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, सुनील सिंह, गुड्डन सिंह, बुच्चू सिंह, आजसू नेता दीपक महतो, शक्ति महतो, महेंद्र चौधरी, भाजपा नेता भाई प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, टुनटुन तिवारी, इनमोसा के विजय कुमार सिंह, पत्रकार नंदलाल सिंह, व्यापारी अभय कुमार सिंह, पिंटू सिंह, पत्नी सुमन सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।
323 total views, 1 views today