कॉ वर्मा के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से दिया श्रद्धांजलि
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार के दिग्गज कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड रामदेव वर्मा का बीते 22 मई की देर शाम बिहार की राजधानी पटना में निधन हो गया, वे कैंसर रोग से पिछले कई वर्षों से पीड़ित थे। पटना स्थित अपने आवास के पास ही हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली।
जानकारी के अनुसार माकपा में रहते हुए कॉ वर्मा समस्तीपुर के विभूतिपुर से 7 बार विधानसभा सदस्य चुने गए थे। वे लालू प्रसाद यादव के सरकार में लोक लेखा समिति के अध्यक्ष भी थे। पिछले दिनों उन्होंने अपनी पत्नी, आदि।
पूर्व विधायक कॉ मंजू प्रकाश व सैकड़ों वामपंथी कार्यकर्ताओं के साथ भाकपा माले की सदस्यता ग्रहण की थी। बीमारी की स्थिति में भी वे माले में सक्रिय थे। हाल ही में माले के गया राज्य सम्मेलन से उन्हें राज्य कमिटी के आमंत्रित सदस्य चुना गया था।
भाकपा माले राज्य कार्यालय पटना में श्रद्धांजलि सभा के उपरांत पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ धीरेंद्र झा, उनकी पत्नी सह माले राज्य कमिटी सदस्य कॉ मंजू प्रकाश आदि के नेतृत्व में निकली शवयात्रा ताजपुर के राजधानी चौक पहुंचते ही भाकपा माले समेत राजद, आदि।
कांग्रेस आदि दलों के कार्यकर्ताओं ने कॉमरेड रामदेव वर्मा अमर रहे, कॉ वर्मा को लाल सलाम, कॉ वर्मा के सपना पूरा हम करेंगे आदि नारों से गुंज उठा समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर का राजधानी चौक। तत्पश्चात महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनके शव पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि व्यक्त किया।
मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार, अजहर मिकरानी, मो. रेयात, तबरेज़ आलम, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मालिक, प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, रतन सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, सूर्यदेव सिंह, आदि।
मनोज साह, राज कुमार सिंह, सोनिया देवी, बासुदेव राय, आसिफ होदा, मुकेश कुमार गुप्ता, गौतम सिंह आदि की अगुआई में शवयात्रा समस्तीपुर के मगरदहीघाट की ओर कूच कर गई।
631 total views, 1 views today