रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो के सेक्टर चार एफ में आयोजित राजराजेश्वरी महालक्ष्मी महायज्ञ के पांचवें दिन भक्तिमय माहौल में श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे नजर आए।
इस अवसर पर प्रवचनकर्ता श्रीधर ओझा ने देवी महिमा का गुणगान करते हुए बताया कि सम्पूर्ण ब्रह्मांड में भगवती की ही प्रधानता है। उन्होंने कहा कि स्वयं भगवान कृष्ण भी काली के अवतार माने जाते हैं। देवी तत्व के सान्निध्य में रहने के कारण ही शिवजी की महिमा सर्वोच्च मानी गई है।
महिषासुर वध, रक्तबीज का जन्म, शुम्भ-निशुम्भ का वध, चंड-मुंड पर देवी काली की कृपा जैसे प्रसंगों के साथ पूरा पंडाल भक्तिरस से सराबोर हो गया। भजनों की धुन पर श्रद्धालु झूम उठे और पूरे सूर्य मंदिर प्रांगण में देवी के जयकारों की गूंज सुनाई दी।
महायज्ञ में सुबह से ही हवन-कुंड की परिक्रमा के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यज्ञ समिति ने विशेष व्यवस्थाएं कीं, जिसमें पुण्य प्रसाद वितरण और सुरक्षा व्यवस्था शामिल थी। देव मूर्ति अनिल कुमार पांडेय नें बताया कि इस पावन आयोजन में हजारों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं और प्रतिदिन कथा एवं हवन में भाग ले रहे हैं। आयोजको के अनुसार, महायज्ञ के आगामी दिनों में और अधिक भक्तों की उपस्थिति की संभावना है।
49 total views, 6 views today