राजन क्रिकेट क्लब सुपौल बना विजेता

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में उजियारपुर प्रखंड के सुपौल चिन्नास्वामी स्टेडियम (Supaul Chin swami stadium) में 24 फरवरी को राजन क्रिकेट क्लब सुपौल एवं यन्ग स्टार क्रिकेट क्लब लक्खी चौक केवस के बीच फाइनल मैच खेला गया। 16 ओवर के इस क्रिकेट खेल में राजन क्रिकेट क्लब सुपौल ने 103 रन का लक्ष्य रखा। जिसके मुकाबले यन्ग स्टार क्रिकेट क्लब लक्खी चौक 100 रन पर आल आउट हो गया। इस तरह कड़े मुकाबले में सुपौल की राजन क्रिकेट क्लब टीम 3 रन से विजयी हासिल किया।
मौके पर दोनों टीमों के तमाम खिलाड़ियों को जिला परिषद सामाजिक न्याय समिति के सदस्य महावीर पोद्दार, पूर्व पंसस सुमन कुमार, गोपाल राय, लक्ष्मी साह, बुच्ची झा, मुखिया अन्जलि देवी, राम कुमार साह आदि गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दिया। विजेता एवं उप विजेता टीम को साइकिल एवं कप सन्युक्त रूप से प्रदान किया गया। सुपौल टीम के कैप्टन बिट्टू,यन्ग स्टार टीम के कैप्टन शम्भु को इनाम प्रदान किया गया। व्यवस्था मिन्टू यादव, अमरेश वाटला, राहुल कुमार, अमन कुमार, राजू कुमार, अमरेश शर्मा, विक्की शर्मा आदि युवाओं ने फाइनल मैच का व्यवस्था किया।

 371 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *