ट्रस्टी सतीश पई और कृष्ण महाडिक ने संयुक्त रूप से किया उद्घघाटन
मुश्ताक खान/रायगढ़। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात से लेकर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिला में भारी तबाही मचाई, भयंकर तूफान के आगोश में आने से रायगढ़ जिला परिषद शाला मांदाटणे, तालुका म्हासला का राज पी स्कूल पूरी तरह तबाह हो गया। इसकी तबाही से स्थानीय विधार्थियों की शिक्षा बुरी तरह प्रभावित होने लगी।
इस स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए नाना पालकर स्मृति समिति के प्रबंधक कृष्ण महाडिक ने विभिन्न संस्थाओं से संपर्क किया। इनमें श्री सदगुरु एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के सतीश पई के सहयोग से न केवल स्कूल की इमारत बल्कि क्लास रूम की कुर्सी, टेबल, बेंच और छात्रों के लिए डेक्स भी बनवाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में जून में आई भयंकर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने रायगढ़ जिला में भारी तबाही मचाई। इस दौरान जिला के विभिन्न स्थानों को खण्डहर बना दिया। चक्रवाती तूफान के चपेट में राज पी स्कूल भी तबाह हो गया। इस स्कूल का जीर्णोद्धार श्री सदगुरु एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के सतीश पई के सहयोग से किया गया।
इस स्कूल के जीर्णोद्धार में नाना पालकर स्मृति समिति के प्रबंधक कृष्ण महाडिक की भूमिका अहम रही है। तूफान के करीब 3 साल बाद जीर्णोद्धार स्कूल का उद्घघाटन रविवार 29 अक्टूबर 2023 को सतीश पई के हाथों किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल नरेश सावंत, बबन मानवे, संदीप कदम, मंगेश कदम, किसन शिंदे, विनोद शिगवन, प्रज्ञा वाघरे, ज्योति कदम के अलावा ग्रामीण एवं शिक्षक उपस्थित थे।
Teg: # Raj-p-school-destroyed-in-raigarh-storm-renovated
83 total views, 2 views today