विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiam block) के हद में स्वागं वन/बी मार्केट में स्थित राज मेडिकल को कोरोना गाइडलाइन को लेकर लापरवाही के आरोप में प्रशासन ने सील कर दिया। अंचल निरीक्षक सुरेश बर्णवाल के अनुसार वरीय अधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
जानकारी के अनुसार गोमियां चौक में स्वच्छता सुरक्षा सप्ताह को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सख्ती से बिना ई-पास के बेवजह इधर-उधर घूम रहे लोगों को हिदायत दी। सभी आने – जाने वाले दोपहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों से ई- पास की चेकिंग की गई। कई दोपहिया सवार बिना माक्स के घूमते देखे गए, उन्हें भी सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया। इस दौरान सीआई सुरेश बर्णवाल एवं गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा, पीएसआई महावीर पंडित को जानकारी मिली कि स्वांग वन बी स्थित राज मेडिकल स्टोर के मालिक के छोटे भाई कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद अपनी दुकान में दवा बेच रहा है। लापरवाही का पता चलते ही अधिकारियों ने तुरंत 20 मई को दोपहर लगभग 1 बजे राज मेडिकल को सील कर सख्त हिदायत दी। साथ हीं सख्त हिदायत दिया कि निगेटिव रिपोर्ट आने के बावजूद भी 14 दिन तक घर पर हीं होम कोरनटाइन रहे।
इस संबंध में सीआई सुरेश बर्णवाल ने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर दवा दुकान को सील किया जा रहा है। आगे निर्देश मिलने पर ही कोई कार्यवाही की जाएगी।
955 total views, 1 views today