प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। चक्रवाती तूफान गुलाब के कारण पिछ्ले 38 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण दामोदर नदी का भी जलस्तर बढ गया है। सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम अमलो परियोजना के 6 नंबर खदान में बगलता जोरिया का पानी प्रवेश कर गया।
जानकारी के अनुसार यहां लबालब भरा नाला अपनी दिशा बदल कर अमलो के छह नंबर कोयला खदान की ओर मुड़ गया। जिससे खदान में लबालब पानी भर गया।
खदान में बारिश का पानी भरने से खासकर परियोजना एवं क्षेत्रिय प्रबंधन को परेशानी बढ़ गयी है। इसे लेकर 30 सितंबर की संध्या ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल (GM Manoj Kumar Agrawal) और एसओसी सतीश कुमार सिन्हा ने स्वयं खड़ा होकर पानी से निपटने का प्रयास करते देखे गये।
266 total views, 1 views today