संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। कोरोना की दहशत भरी पहचान के बीच एक राहत भरी खबर है। जो देशवासियों को रेलवे की नैदानिक सौगात कही जा सकती है। विदित हो कि बीते दिन पण्डित दिन दयाल जंक्शन (Pandit Din dyal Janction)वह नजारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस के रूप में दिखा, जो काफी राहत पहुंचाने जैसा रेलवे ने इस मकसद से ऑक्सीजन एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ाने का निर्णय लिया है ताकि आपात स्थितियों में या फिर तय नियमानुसार लोगों तक ऑक्सीजन की तुरन्त आपूर्ति सुनिश्चित किया जा सके। जंक्शन पर ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेलवे के आधिकारिक सूचना के मुताबिक दो बजकर 12 मिनट पर अपनी उपस्थिति को दर्शाया। लोगों को इससे काफी राहत मिलने का अनुमान है। क्यूंकि महामारी में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर चर्चा काफी तेज है। सरकारें और प्रशासनिक तंत्र के साथ पूरा स्वास्थ्य महकमा भी काफी सक्रीय मुद्रा में दिख रहा। पुमरे हाजीपुर के अधिकारी के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आईं ऑक्सीजन एक्सप्रेस जनहित में सरकार की एक बड़ी पहल है जो रेलवे के जरिए देशवासियों तक पहुंचेगा। मालूम हो बीस वैगन में तीन खाली ऑक्सीजन टैंकर उक्त एक्सप्रेस में गुरुवार को था। जो गैस लोड करने को रखा गया था। बोकारो से लखनउ तक एक्सप्रेस चली। फिर आगे भी एक्सप्रेस से आपूर्ति की जानी है।
260 total views, 1 views today