अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पूरे देश में 31 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन मास्टरो ने तीन सुत्री मांगो को लेकर भूख हड़ताल में रहकर ड्यूटी कर सरकार के नीतियों के खिलाफ विरोध जताया। इसी के तहत पूर्व-मध्य रेलवे के धनबाद रेल डिविजन के अंतर्गत चौधरीबांध रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर सह मंडल सचिव आइस्मा धनबाद के गौरीशंकर सिंह भी एक दिवसीय भुख हड़ताल पर रह कर चौधरीबांध स्टेशन में ड्यूटी किये।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार दमनकारी रवैये अपना रही है। इसके तहत मिलने वाली लाभ से लोग वंचित हो रहे हैं। यूनियन की मांगों में रात्री ड्यूटी सीलिंग लिमिट 43 हजार 6 सौ रूपये के आदेश को रद्द किया जाय, 1 जुलाई 2017 से रिकवरी के आदेश को वापस लिया जाय।
ओपेन लाइन रेल कर्मचारी को 50 लाख का जीवन बीमा दिया जाय। साथ ही रेलवे का निजीकरण एवं निगमीकरण बंद करने की मांग शामिल है। सरकार यदि इन मांगो को पूरा नहीं करती है तो हमलोगों का आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।
237 total views, 1 views today