अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih District) के हद में हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन पर 12 अक्टूबर को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से लावारिस हालत में 34 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग साढे तीन लाख बताई जाती है।
उक्त जानकारी प्रेस कान्फ्रेस में आरपीएफ (RPF) निरीक्षक प्रभारी पंकज कुमार ने देते हुए बताया कि 12 अक्टूबर की सुबह पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (2801 अप) में चल रही टास्क टीम के प्रभारी मोहम्मद साकिब आलम द्वारा बताया कि उक्त गाड़ी के स्लीपर 9 के बर्थ नंबर 53 में लावारिस हालत में दो बैग पड़ा हुआ है।
इसकी जांच की जाए। सूचना मिलते ही निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे। जहां पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को 2 मिनट के लिए इमरजेंसी रोका गया।
वहीं स्लीपर 9 के बर्थ नंबर 53 का जांच किया गया। जहां दो बड़े बड़े ट्रॉली बैग पड़े हुए थे। निरीक्षक द्वारा बैग खोलकर जांच किया गया। इस दौरान अलग-अलग पैकेट में 34 किलो गांजा मिला। उन्होंने बताया कि बरामद गांजा को जीआरपी गोमो को अग्रिम कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया है।
251 total views, 1 views today