गुवा-टाटानगर रेल मार्ग पर झपटमार से रेल यात्री परेशान

डीएमयू ट्रेन में मोबाइल छिनतई में रेल यात्री घायल

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। इनदिनों टाटानगर-गुवा रेल मार्ग पर झपटमार अपराधियों की कारस्तानी से इस रेल मार्ग से यात्रा करनेवाले रेल यात्री खासे परेशान हाल हैं। आयेदिन कोई न कोई रेल यात्री इस झपटमार अपराधियों के कोप का शिकार हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार टाटानगर गुवा रेल मार्ग का बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन में छिनतई की घटना आम हो गई है। आए दिन ट्रेन में सफर कर रहे यात्रिओं से लूटपाट एवं छिनतई की जा रही है। इसी घटना का उदाहरण बीते 11 सितंबर की रात 8 बजे गुवा से टाटानगर जाने वाली डीएमयू ट्रेन में बड़ाजामदा के एक यात्री प्रमोद पांडेय के साथ घटित हुआ।

बताया जाता हैं कि बड़ाजामदा ट्रेन पहुंचते ही पांडेय जैसे ही ट्रेन में सवार हुआ पहले से घात लगाकर झपटमार बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन ली। साथ हीं उन्हें धक्का मारकर फरार हो गया। इस घटना में प्रमोद पांडेय सीट से टकराकर ट्रेन के अंदर ही नीचे गिर गये। जिससे उसके कंधे का पसली का हड्डी टूट गया। घायल पांडेय ट्रेन के नोवामुंडी पहुंचने पर स्टेशन मास्टर से इसकी शिकायत की। स्टेशन मास्टर ने उसे अन्य मालगाड़ी ट्रेन से बड़ाजामदा भेज दिया।

जैसे ही बड़ाजामदा में घटना की जानकारी रहिवासियों को मिली उसे बड़ाजामदा के स्थानीय क्लीनिक में इलाज कराया। रहिवासियों ने इस घटना की जानकारी बड़ाजामदा जीआरपी को दी। जीआरपी ने कहा इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं। इस घटना की लिखित शिकायत डांगवापोसी में करने को कहा गया। साथ ही कहा कि बड़ाजामदा स्टेशन में जीआरपी भी सुरक्षित नहीं है तो आम रेल यात्रियों को कैसे सुरक्षा देंगे।

ज्ञात हो कि, बीते 9 सितंबर को इसी तरह की घटना गुवा डीएवी में पढ़ने वाले पूर्व छात्र सनीष कुमार के साथ घटी। सनीष जब गुवा से टाटानगर जाने वाले डीएमयू ट्रेन में सवार हुआ। नोवामुंडी स्टेशन पहुंचते ही पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने उसका बैग लेकर नोवामुंडी स्टेशन पर छिनतई की घटना को अंज़ाम दिया।

गुवा से टाटा जाने के लिए ट्रेन में बैठे सनीश ने बताया कि पहले से ही घात लगाकर बैठे दो झपटमार अपराधियों ने उसका स्कूल बैग छीनना शुरू कर दिया। बैग देने का विरोध करने पर जबरन बैग को कंधे से खींच कर निकाल लिया गया। उसने बताया कि इस दौरान एक अपराधी नोवांमुडी स्टेशन पर ट्रेन से कूद कर भाग खड़ा हुआ, जबकि दूसरे को सनीष ने पूरे ताकत लगा कर पकड़ लिया।

पकड़े गए चोर व उसके कारनामे की सूचना व मामला छात्र द्वारा डांगवापोसी रेलवे थाने में दर्ज की गई। डांगवापोसी स्टेशन द्वारा मामले की सूचना बड़ाजामदा थाना को दी गई। सूचना के आधार पर रात्रि 11 बजे चोरों के गिरोह की धर पकड़ की गई।

 134 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *