जनसाधारण एक्सप्रेस के रद्द होने से रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी
मुश्ताक खान/मुंबई। समर वेकेशन और लगन के करण मौजूदा समय में रेलवे टिकटों की मारा मारी चल रही है। लगातार रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या ने रेल प्रशासन के पसीने छोड़ा दिए हैं। हालांकि यात्रियों की बढती संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने विशेष रेलों का परिचालन भी आरंभ किया है, जो कि नाकाफी है। इस बीच 1 मई महाराष्ट्र दिवस के दिन एलटीटी से छपरा जानेवाली अनारक्षित” जनसाधारण एक्सप्रेस” ट्रेन संख्या 22584 के अचानक रद्द होने के कारण यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। एलटीटी पर छह से सात हजार यात्री अपने परिवार के साथ परेशान थे। इन यात्रियों में मुंबई सहित आस पास के उपनगर, रायगढ़, पनवेल, पुणे आदि से भी यात्री यहां आये थे। ताकि सीट की कोई व्यवस्था होगी। लेकिन एक ट्रेन के रद्द होने से लोगों का हुजूम और बढ़ गया। इस दौरान आरपीएफ के वरिष्ट अधिकारी के बी सिंह की टीम ने मोर्चा संभाला और यात्रियों को शांत करने के साथ साथ रेलवे के अधिकारियों से संपर्क कर सारी जानकारी दी।
गौरतलब है कि सूचना मिलते ही एलटीटी के स्टेशन निदेशक नरेन्द्र ढवले और एसीएम राजीव रंजन के प्रयास से 21 डब्बों वाली स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई। इसके बाद ही छपरा जाने वाले रेल यात्रियों को एलटीटी से ट्रेन संख्या 01031 से रात के करीब रात दो बजे भेजा गया। बताया जाता है कि रेल यात्रियों को यहां से अलग अलग तीन ट्रेनों से भेजा गया।
तकनीकी कारणों से ट्रेन संख्या 22584 के रद्द होने के बाद ट्रेन संख्या 11079 और 12153 में यात्रियों को किसी तरह बैठाया गया। इसके अलावा छपरा जाने वाले रेल यात्रियों को एलटीटी से ट्रेन संख्या 01031 से रात के करीब रात दो बजे भेजा गया। लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एल टी टी) से छपरा जाने वाली अनारक्षित “जनसाधारण एक्सप्रेस” ट्रेन संख्या 22584 के अचानक रद्द होने के करण यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। चूंकि आठ से दस घंटे इंतजार करने के बाद अचानक रेल प्रशासन द्वारा यह जानकारी दी गई कि तकनीकी कारणों से ट्रेन संख्या 22584 को रद्द कर दिया गया है।
हालांकि रेल यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर एलटीटी के सामने भारी भरकम टेंट के साथ -साथ अन्य सुविधाएं रेल प्रशासन द्वारा मुहैया करायी गई है। बावजूद इसके बढ़ते हंगामे को देखते हुए एलटीटी के स्टेशन निदेशक नरेन्द्र ढवले और एसीएम राजीव रंजन के प्रयास से 21 डब्बों वाली स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई। इस दौरान आरपीएफ की टीम ने अहम भूमिका निभाई।
Tegs: #Railway-officials-and-rpf-landed-in-cooperation-of-passengers
142 total views, 35 views today