अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने 29 नवंबर को सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला स्थित रेल परिसर में रेल ग्राम प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर उद्घघाटन किया। उद्घघाटन के मौके पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा रेखा खंडेलवाल के अलावा अपर महाप्रबंधक तरूण प्रकाश एवं सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार रेल ग्राम उद्घाटन के पश्चात महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने समस्त रेल ग्राम परिसर का जायजा लिया तथा वहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके उपरांत महाप्रबंधक सहित सभी अधिकारियों तथा महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा एवं सदस्यों ने ट्वॉय ट्रेन की सवारी का आनंद भी लिया।
पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जन संपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि रेल ग्राम उद्घाटन के अवसर पर सोनपुर मंडल कला सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों तथा स्काउट एंड गाइड के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
मुख्य जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि रेल ग्राम में रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे यांत्रिक, सिग्नल, वाणिज्य, संरक्षा, रेलवे सुरक्षा बल एवं चिकित्सा विभाग की प्रदर्शनी लगायी गयी है, जिसके माध्यम से रेलवे द्वारा अपनी क्रिया कलापों को प्रदर्शित किया गया है।
प्रदर्शनी में यात्री सेवा एवं रेल परिचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं का प्रदर्शन किया गया है। यात्रियों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं को पोस्टर द्वारा दर्शाने का प्रयास किया गया है। रेल ग्राम में लगाये गये ट्वाय ट्रेन बच्चों के मध्य विशेष आकर्षण का केंद्र है। बताया कि जीएम खंडेलवाल ने यहां आयोजित रेल प्रदर्शनी व् ट्वाय ट्रेन का अवलोकन कर हर्ष व्यक्त किया।
114 total views, 2 views today