एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल गोमो-बरकाकाना रेलखंड के फुसरो-बेरमो स्टेशन मार्ग के रेलवे जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर रेलवे इंजीनियर व प्रशासनिक विभाग की ओर से 5 जनवरी को दुकानदारों को नोटिस उपलब्ध कराया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में फुसरो रेलवे स्टेशन से पश्चिम मार्ग के बैंक मोड़ स्थित रेलवे लाइन किनारे काबिज अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिस दिया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किये जाने के बाद रेलवे किनारे बसे रहिवासियों के बीच हड़कंप मच गया है। रेलवे विभाग द्वारा दिये गये नोटिस के अनुसार कब्जाधारियों को नोटिस प्राप्त होने के एक सप्ताह के बाद निर्मित ढांचे को गिराकर, जमीन को उसकी मूल स्थिति में बहाल करके, अनधिकृत रेलवे भूमि को खाली करने का निर्देश दिया गया है।
कहा गया है कि अवैध निर्माण को खाली नहीं करने पर रेलवे द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए दुकान व मकान को तोड़ा जायेगा और तोड़ने का डेमरेज चार्ज भी वसूला जायेगा। साथ ही मुकदमा भी दायर किया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार 35 से 40 जन को रेलवे द्वारा नोटिस उपलब्ध कराया गया है। इसके बाद अन्य अतिक्रमणकारीयों को भी नोटिस दिया जायेगा।
43 total views, 2 views today