एस.पी.सक्सेना/राँची(झारखंड)। राँची रेलवे दुर्गा पूजा समिति द्वारा 28 नवंबर को चुटिया क्षेत्र के नगर निगम (Municipal Corporation) सफ़ाईकर्मियों एवं मुहल्ले के ज़रूरतमंदो को बढ़ते हुए ठंढ को देखते कम्बल का वितरण किया गया।
रेलवे दुर्गा पूजा परिसर में कम्बल का वितरण (Blanket distribution) के क्रम में नगर निगम चुटिया के सभी सफ़ाई कर्मियों सहित चुटिया क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी, राँची स्टेशन, लाल सिरोम टोली, पावर हाउस, गोसाईं टोली, भट्टी टोली, धुमसा टोली आदि क्षेत्रों के ज़रूरत मंदों को कंबल दिया गया। समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने कहा कि कोरोना में सबसे ज़्यादा प्रभावित गरीब तबके के लोग हुए है जो हर रोज़ कमाते खाते हैं। इसलिए इस वर्ष लोगों को बढ़ चढ़ कर ग़रीबों को मदद हेतु आगे आना होगा। प्रसाशन रैन बसेरा में अवैध क़ब्ज़े को अविलम्ब मुक्त कराए ताकि कोई खुले स्थान में ना सोए। चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था हो। गर्म कपड़े ग़रीबों में वितरण आदि की जाए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुनचुन राय, जनार्दन साह, राधे केशरी, मंजु चौधरी, रेखा केशरी, ललिता ओझा, रेखा महतो, पिंकी सिंह, छत्रधारी महतो, विक्की सिंह, सुजित शर्मा, रवि सिंह, राजेश सिंहा, प्रमोद राय, पप्पू सिंह, गौतम देव, प्रेम सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
323 total views, 2 views today