हरिहर क्षेत्र मेला में सोनपुर मंडल का रेल ग्राम परिसर सज धज कर तैयार

पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक आज करेंगे रेल ग्राम का उद्घाटन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के सोनपुर रेल मंडल सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र मेला ग्राउंड में रेल मेला पर्यटको के लिए मुख्य आकर्षण बन गया है। इस मेला ग्राउंड में सोनपुर मंडल द्वारा अपने रेलग्राम परिसर में मेला के दर्शनार्थियों के लिए कई सारी प्रदर्शनियां लगाई गई हैं। जिसमें रेलवे से संबंधित अनेको महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिलेंगी।

जानकारी के अनुसार सोनपुर मंडल के रेलग्राम का उद्घाटन 29 नवम्बर को संध्या 6 बजे पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल करेंगे। इस मौके पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा रेखा खंडेलवाल भी उपस्थित रहेंगी।

विदित हो कि, इस बार रेल मेला ग्राम में कई प्रदर्शनियां भी लगाई जा रही है। इसमें मेला में आने वाले पर्यटकों के लिए कई सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर सोनपुर मंडल द्वारा रेल ग्राम में विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभागों की प्रदर्शनियां लगाई जा रही है।

रेल ग्राम में मुजफ्फरपुर स्टेशन विकास का मॉडल प्रदर्शित

हरिहर क्षेत्र मेला में स्थित रेल ग्राम प्रदर्शनी में अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सोनपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर स्टेशन के विकास का मॉडल प्रदर्शित किया जाएगा। इससे संबधित फ़िल्म भी दिखाई जाएगी।

इसके अतिरिक्त अभियांत्रिकी विभाग कोंकण रेलवे द्वारा बनाई जा रही रक्सौल- काठमांडू नई रेल लाइन के मॉडल की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। वहीं वाणिज्य विभाग द्वारा रेलवे के नियमों से संबंधित जानकारियों से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गयी है।

रेल कर्मी किस तरह अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं, इस बारे में पर्यटको के जिज्ञासा को शांत करने वाले ज्ञान तथा जानकारी से भरपूर प्रदर्शनी यांत्रिक विभाग लगाई गयी है।

रेल प्रदर्शनी में टॉय ट्रेन आकर्षण का केंद्र

बच्चे, बूढ़े और जवान सबको जिस चीज का इंतजार रहता है वह है रेलग्राम परिसर में हर वर्ष लगानेवाला टॉय ट्रेन। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक टॉय ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है, जिसमें आवश्यक शुल्क देकर इसके राइड का आनंद लिया जा सकता है।

इस संबंध में सोनपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) रंजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल ग्राम परिसर में ही रेलवे की तरफ से अतिरिक्त अनारक्षित टिकट काउंटर खोले गए हैं, जहां से मेला में आने वाले यात्री टिकट लेकर ट्रेनों के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं।

यहां टिकट लेने से यात्रियों को स्टेशन पर लगने वाली भीड़ भाड़ से बचने में सहूलियत होगी। पीआरओ ने बताया कि इस बार रेल ग्राम में सेल्फी बूथ भी बनाया गया है, जिसमें रेलवे इंजन का मॉडल लगाया गया है। जहां रेलवे से जुड़ी यादों को संजोने के लिए सेल्फी लिया जा सकता है।

 

 313 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *