एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में भोला टाकीज, मुक्तापुर, दलसिंहसराय रेल गुमटी पर ओभर ब्रीज बनाने, कर्पूरीग्राम-ताजपुर- भगवानपुर एवं केबल स्थान से कर्पूरी ग्राम नया रेल लाईन बनाने, माधुरी चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार कराने, उजियारपुर से सरायरंजन होते शाहपुर पटोरी तक नया रेल लाईन निर्माण करने, समस्तीपुर रेल कारखाना में पीओएच निर्माण शुरू करने आदि की मांग को लेकर आगामी 22 दिसंबर को डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना देने का निर्णय 8 दिसंबर को डीआरएम चौक स्थित यात्री शेड में रेल विकास- विस्तार मंच की बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता रधुनाथ राय ने की। बैठक में भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, शशिभूषण शर्मा, डोमन राय, राजेंद्र राय, राजेश्वर महतो, रामसागर पासवान, राम विनोद पासवान आदि ने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंच के संयोजक शत्रुधन राय ने कहा कि वर्ष 2023 के बजट में भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेल गुमटी पर ओभर ब्रीज निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराया गया।
डीआरएम ने भी कार्य शुरू कराने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कई रेल से संबंधित कई समस्याएं हैं, जिनका समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने समस्तीपुर वासियों से आगामी 22 दिसंबर को डीआरएम चौक पर धरना को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने की अपील की।
132 total views, 1 views today