रेल विकास विस्तार मंच का डीआरएम के समक्ष धरना-प्रदर्शन

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। विभिन्न मांगो को लेकर भाकपा माले से जुड़े रेल विकास विस्तार मंच द्वारा 22 दिसंबर को समस्तीपुर स्थित डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया।

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के हद में भोला टाकीज मुक्तापुर, दलसिंहसराय रेल गुमटी पर ओभर ब्रीज बनाने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- भगवानपुर एवं केबल स्थान से कर्पूरीग्राम नया रेल लाईन बनाने, माधुरी चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार कराने, आदि।

उजियारपुर से सरायरंजन होते हुए पटोरी नया रेल लाईन निर्माण करने, समस्तीपुर रेल कारखाना में पीओएच निर्माण शुरू करने आदि मांग को लेकर सर्वदलीय समस्तीपुर रेल विकास- विस्तार मंच के बैनर तले डीआरएम के समक्ष धरना-प्रदर्शन व् सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता रधुनाथ राय ने की।

इस दौरान धरना प्रदर्शन में शामिल आयोजित सभा को सुरेंद्र प्रसाद सिंह, शशिभूषण शर्मा, डोमन राय, रामविनोद पासवान, राकेश ठाकुर, शकुन्तला वर्मा, प्रभात रंजन गुप्ता, कृष्ण कुमार राय, सामंत कुमार, मनोज कुमार सिंह, मनज शर्मा, विश्वनाथ सिंह हजारी, एखलाकुर्र रहमान सिद्दकी, सुरज प्रकाश दास, अरूण कुमार पिंटू, परवेज आलम, सुशील कुमार राय, मनीष कुमार, उपेंद्र राय, परमानंद मिश्र, राजेंद्र राय, अशोक कुमार, गुंजन कुमार, तारिणी प्रसाद राय आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर मंच के संयोजक शत्रुधन राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2023 के बजट में भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेल गुमटी पर ओभर ब्रीज निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराया गया। डीआरएम ने भी पूर्श में कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि रेल से संबंधित कई समस्याएं हैं जिनका समाधान नहीं किया जा रहा है। मौके पर 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम को स्मार-पत्र सौंपकर मांग पूरा करने अन्यथा अगले साल 22 जनवरी को डीआरएम कार्यालय पर महाधरना की घोषणा की गई।

 

 75 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *