प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़ (बोकारो)। रेल सुविधा अभियान समिति के बोकारो जिलाध्यक्ष फिरोज आलम ने राघा गांव स्टेशन मे दक्षिण पूर्व रेलवे महाप्रबंधक अर्चना जोशी, डीआरएम मनीष कुमार को पत्र देकर तुपकाडीह रेलवे स्टेशन मे एक्सप्रेस ट्रेनो के ठहराव की मांग की है।
जीएम को प्रेषित पत्र में रेल सुविधा अभियान समिति जिलाध्यक्ष ने इसके अलावा सुपर फास्ट हटिया पटना एक्सप्रेस, इंटरसिटी राची -धनबाद, मौर्य एक्सप्रेस हटिया- गोरखपुर, बाबा धाम रांची -देवघर ट्रेन को तूपकाडीह में ठहराव करने तथा तुपकाडीह रेलवे स्टेशन से उत्तर दिशा मे स्थित नहर रेल बैरियर के पास ओवरब्रिज या अंडरपास पुल निर्माण की मांग की है। उन्होंने टीटी लाइन पर पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग प्रेषित पत्र मे की है।
157 total views, 1 views today