गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर जंक्शन से सुगौली नयी रेल लाइन परियोजना के तहत नवनिर्मित पारू खास से 13 किलोमीटर लंबी देवरिया कोठी तक 30 मार्च को नई रेल लाइन खंड पर ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया गया। संरक्षण आयुक्त रेलवे पूर्वी परिमंडल कोलकाता की ओर से 31 मार्च को इस रेल परियोजना का निरीक्षण किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इसके पूर्व वैशाली-पारु खास 16 किलोमीटर रेल खंड पर बीते 23 जनवरी को स्पीड ट्रायल किया गया था। आज इस रेल खंड पर ट्रेन स्पीड ट्रायल को लेकर स्थानीय रहिवासियों के लिए रेलवे की ओर से सूचना जारी की गयी थी कि स्पीड ट्रायल व निरीक्षण के दौरान अमजन रेलवे लाइन से दूर रहे। रेलवे की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि इस सूचना की अवहेलना करने पर यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है, तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा।
बताया गया है कि 148 किमी लंबे हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन परियोजना के तहत अब तक हाजीपुर से वैशाली तक एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। अब 29 किमी लंबे वैशाली से देवरिया कोठी तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।
ट्रायल के बाद सीआरएस की अनुमति मिलने के बाद इस रेलखंड पर भी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा। इस परियोजना के शेष बचे भाग का निर्माण तेजी से किये जाने की जानकारी दी गयी है। इस रेल खंड पर ट्रेन सेवा शुरू होने पर मुजफ्फरपुर जिले के सरैया, पारू और साहेबगंज प्रखंड देवरिया के अलावा सीमावर्ती छपरा के कुछ इलाके के रहिवासियों को भी फायदा होगा।
ज्ञात हो कि, सोनपुर जंक्शन से वैशाली की दूरी 41 किमी है। देवरिया तक परिचालन शुरू होने से रेलखंड 73 किलोमीटर का हो जायेगा। आशा है सोनपुर से देवरिया कोठी तक एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का जल्द परिचालन शुरू हो जायेगा।
606 total views, 1 views today