आन्दोलन मे शामिल होने के लिए गिरिजा देवी को मिला न्योता
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कुर्मी जाति को एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर आगामी 20 सितंबर को झारखंड प्रदेश आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा रेल रोको आंदोलन किया जायेगा।
इसे लेकर आदिवासी कुर्मी समाज प्रतिनिधियों ने 18 सितंबर को बेरमो प्रखंड प्रमुख सह भाजपा महिला मोर्चा बोकारो जिलाध्यक्ष गिरिजा देवी को गोमो स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस रेलवे-स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन में शामिल होने का न्योता देने बैदकारो स्थित उनके आवासीय कार्यालय पहुंचे। बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी ने प्रतिनिधियों को आंदोलन में शामिल होने की बात कही।
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने कहा कि केंद्र सरकार कुर्मी को एसटी का दर्जा दे, नहीं तो समाज मुखर होकर यह लड़ाई लड़ेगा। कहा गया कि 72 वर्षों से कुर्मी को जन्मसिद्ध अधिकार से वंचित रखा गया है। यह अधिकार किसी भी कीमत पर लड़ कर हासिल किया जाएगा।
जहां यह आंदोलन होगा, उसमें मनोहरपुर के अलावा रांची जिला के मुरी, गिरिडीह जिला के गोमो और सरायकेला-खरसावां जिला स्थित नीमडीह है। यहां कुड़मी समाज समर्थक रेल टेका आंदोलन शुरू करेंगे। जिसमें हजारों हजार की संख्या में आंदोलनकारी शामिल होंगे।
इस अवसर पर अक्षय महतो, रिंकू महतो, कैलाश महतो, नारायण महतो, राजेश महतो, संदीप कुमार आदि दर्जनों आंदोलनकारी उपस्थित थे।
135 total views, 1 views today