सांसद द्वारा शिलान्यास के बाद ओवरब्रीज निर्माण शुरू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण-पंजी
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर के सांसद सांभवी चौधरी द्वारा भोला टाकीज रेल गुमटी पर ओवरब्रीज निर्माण कार्य का शिलान्यास के बाबजूद निर्माण शुरू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। रेल ओवरब्रीज एवं रेल कारखाना में पीओएच डब्बा निर्माण शुरू करने की मांग को लेकर रेल विस्तार एवं विकास मंच आंदोलन चलाएगी। इसके प्रथम कड़ी में आगामी 15 जून को डीआरएम चौक पर मंच का विस्तारित बैठक आयोजित की जाएगी। फिर रेल कारखाना पर क्रमिक अनशन एवं डीआरएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।
उक्त आशय का निर्णय 27 अप्रैल को समस्तीपुर के माधुरी चौक स्थित यात्री शेड पर रेल विस्तार एवं विकास मंच की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मंच के वरिष्ठ सदस्य शंकर प्रसाद साह ने किया। इस अवसर पर रामसागर पासवान, यदुनाथ राय, बिगन कुमार, सुशील कुमार राय, विश्वनाथ सिंह हजारी, राम विनोद पासवान, जीतेंद्र कुमार, शाहिद हुसैन, विवेकानंद शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जीबछ पासवान, उपेंद्र राय, संतोष निराला आदि ने बैठक में उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त किए।
मौके पर भाकपा माले नेता शत्रुघ्न पंजी ने कहा कि सांसद द्वारा शिलान्यास के बाद ओवरब्रीज का निर्माण शुरू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। माकपा नेता रधुनाथ राय ने कहा कि मंच संघर्ष के माध्यम से रेल क्षेत्र में दर्जनभर जन हितैषी योजना को लेकर संघर्ष के माध्यम से जीत हासिल किया है।
भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भोला टाकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर ओवरब्रीज निर्माण कार्य शुरू करने, रेल कारखाना में पीओएच निर्माण शुरू करने, माधुरी चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने, अटेरन चौक पर रेल ओवरब्रीज, कर्पूरीग्राम-ताजपुर भगवानपुर, केबल स्थान-कर्पूरीग्राम एवं दलसिंहसराय-पटोरी नई रेल लाईन योजना को मंजूरी दिलाकर कार्य शुरू करने की मांग को लेकर संघर्षरत है। मांग पूरा होने तक संघर्ष जारी रहेगा। कांग्रेस नेता विश्वनाथ सिंह हजारी ने समस्तीपुर वासियों से अपील किया है। साथ हीं रेल विस्तार एवं विकास मंच के आंदोलन को सक्रिय समर्थन देकर सफल बनाने की अपील की।
33 total views, 33 views today