रेल लाईन व् हवाई अड्डा निर्माण को ले संघर्ष तेज करेगी रेल विकास एवं विस्तार मंच

औवरब्रीज का कार्यारंभ, अब अन्य मुद्दे की ओर का रूख करेगी मंच-सुरेंद्र प्रसाद सिंह

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर स्थित भोला टाकीज रेल गुमटी का कार्यारंभ होते ही श्रेय लेने की मची होड़ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समस्तीपुर रेल विकास एवं विस्तार मंच के सदस्य सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भोला टाकीज रेल ओवरब्रीज निर्माण निजी नहीं सामूहिक संघर्ष से संभव हुआ है।

उन्होंने कहा कि सर्वदलीय समस्तीपुर रेल विकास एवं विस्तार मंच लगभग 20 वर्षों से समस्तीपुर में रेलवे का विकास एवं विस्तार के लिए संघर्षरत है। कहा कि सामूहिक संघर्षों के जरिए ही यहां डीजल शेड, टुनटुनिया गुमटी ओवरब्रीज, माधुरी चौक ओवरब्रीज, वाशिंग पीट, रेल कारखाना समेत दर्जनों योजना का निर्माण, विकास एवं विस्तार संभव हो पाया है।

उन्होंने कहा कि भोला टाकीज, मुक्तापुर, दलसिंहसराय रेल गुमटी पर ओवरब्रीज समेत अन्य योजनाओं को लेकर मंच के नेता दिल्ली जाकर रेल मंत्रालय, रेलमंत्री से लेकर समस्तीपुर डीआरएम, जिलाधिकारी, राजनीतिक दलों के कार्यालयों, एमपी-एमएलए-मंत्री तक को दर्जनों बार स्मार पत्र दिया है।

जिलाधिकारी व् डीआरएम कार्यालय पर भोला टाकीज रेल गुमटी, मुक्तापुर रेल गुमटी के समक्ष सैकड़ों छोटे-बड़े आंदोलन किया गया है। मुद्दा लाईमलाईट में आने के बाद तत्कालीन समस्तीपुर सांसद रामचंद्र पासवान, प्रिंस पासवान आदि ने लोकसभा में तो समस्तीपुर विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन आदि ने विधानसभा में मुद्दे जरुर उठाए। इससे मुद्दे को अग्रगति मिली।

माले नेता ने कहा कि आज भोला टाकीज ओवरब्रीज कार्यारंभ का निजी श्रेय लेने वाले को समस्तीपुर की इतिहास, भूगोल के साथ संघर्ष की इतिहास की जानकारी तक नहीं है। रेल विकास एवं विस्तार मंच निजी नहीं सामूहिकता पर विश्वास कर संघर्ष संचालित करती है।

कहा कि इस संघर्ष में उनके साथ भाकपा माले के उमेश कुमार, जीबछ पासवान, रामचंद्र पासवान, अशोक राय, माकपा के रघुनाथ राय, रामसागर पासवान, सत्यनारायण सिंह, भाकपा के शत्रुघ्न राय पंजी, सुधीर कुमार देव, कांग्रेस के डोमन राय, अशोक हजारी, एखलाकुर रहमान सिद्दिकी, राजद के राकेश कुमार, राम विनोद पासवान, अनील कुमार अल्ला, विश्वनाथ राम, सामाजिक कार्यकर्ता शशिभूषण शर्मा, ललन यादव, राजेंद्र राय, सेवानिवृत्त सैनिक रामबली सिंह समेत अन्य दर्जनभर नेता नियमित तौर पर तो भाजपा के राकेश कुमार राज, जदयू के शकुंतला वर्मा, लोजपा के उमाशंकर मिश्र आदि भी कभी-कभार सक्रिय योगदान देते रहे हैं।

उन्होंने निजी श्रेय लेने वाले को नसीहत देते हुए गुगल करने से लेकर पत्रकारों, बुद्धिजीवियों से संघर्ष का इतिहास जानने को कहा। उन्होंने कहा कि भोला टाकीज रेल ओवरब्रीज का कार्यारंभ के बाद अब रेल विकास एवं विस्तार मंच कर्पूरीग्राम-ताजपुर-पातेपुर-महुआ-भगवानपुर, केबल स्थान-कर्पूरीग्राम एवं दलसिंहसराय- पटोरी नई रेल लाईन निर्माण योजना, दुधपूरा हवाई अड्डा निर्माण को चालू करने की मांग को लेकर संघर्ष तेज करेगा।

 62 total views,  10 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *