प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। अनुमंडल पदाधिकारी (Sircle officer) बेरमो मुख्यालय तेनुघाट अनंत कुमार ने 12 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बोकारो (Bokaro) उपायुक्त (Deputy commissioner) के निर्देश पर चंद्रपुरा(Chandrapur) स्थित दामोदर नदी किनारे हो रहे अवैध पत्थरों के उत्खनन पर उनके नेतृत्व में छापामारी की गई। जिसमें पाया कि चंद्रपुरा के राजा बेड़ा स्थित दामोदर नदी तट पर अवैध रूप से ब्लास्टिंग कर पत्थरों को तोड़ा जा रहा है। जिसे चिप्स बना कर बाजारों में बेचने का उपाय किया जा रहा था। छापामारी के क्रम में उन्हें देख सभी लोग भाग गए। छापामारी में एक ट्रैक्टर और ड्रिलिंग मशीन करने वाला ट्रैक्टर नुमा लॉरी जप्त किया गया। साथ हीं तार वगैरह भी जप्त किया गया। जो अवैध ब्लास्टिंग में उपयोग किया जाता था। छापामारी के दौरान खनन निरीक्षक विनोद बिहारी, अंचल अधिकारी चंद्रपुरा, थाना प्रभारी चंदपुरा के साथ एएसआई वगैरह भी मौजूद थे। जिला परिवहन पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है कि ट्रैक्टर और मशीन जो उपयोग किया जा रहा था, उसकी सही जांच कर उस पर कार्रवाई किया जाए। इसके साथ ही चंद्रपुरा थाना प्रभारी को भी यह निर्देश दिया गया कि केस दर्ज कर उचित करवाई किया जाए।
एसडीओ ने बताया कि नदी का सीमावर्ती क्षेत्र जंगल नुमा होने का फायदा उठाकर अवैध कारोबारी छापामारी दल को देखकर भागने में सफल हो गए। यह पता नहीं चल पाया कि भागने वाले कौन थे। यह प्रयास किया जा रहा है कि अनुसंधान के क्रम में वह सामने आए। अवैध धंधेबाजों को यह सख्त निर्देश दिया जाता है कि वे अवैध कार्यों को छोड़ दें और झारखंड सरकार के माइन्स एंड मिनिरल्स का रूप नियम है उसे फॉलो करें। उसके बाद वह कार्य करें वरना किसी भी तरह का अवैध माइनिंग कारोबार को जिला प्रशासन के द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
245 total views, 1 views today