फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। पुलिस उपाधीक्षक नगर बोकारो के नेतृत्व में सेक्टर एरिया से लगातार हो रहे मोटरसाईकिल चोरी को रोकने के लिए सेक्टर एरिया के थाना क्षेत्रों में छापामारी एवं चैकिंग दल का गठन किया गया। इस क्रम में की गयी छापेमारी में बीते 23 सितंबर की देर रात्रि जांच दल द्वारा तीन बाइक चोर को धर दबोचा गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 23 सितंबर की रात्री में गुप्त सूचना के आधार पर बोकारो जेनरल हॉस्पिटल (Bokaro General Hospital) (बीजीएच) के पिछले गेट पर सेक्टर चार थाना के गश्ती दल द्वारा वाहनो का चेकिंग किया गया। इस दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्ति चैकिंग दल को देख कर मोटरसाईकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया, जिसे चैंकिग दल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार मोटरसाईकिल का कागजात मांगने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया तथा पूछ-ताछ करने पर बताया कि मोटरसाईकिल चोरी का होने का खुलासा किया गया। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस द्वारा बताया गया कि पकड़े गये आरोपियों में अविनाश कुमार पांडेय उर्फ जट्टा, उम्र-21 वर्ष, पिता-सोकीन कुमार पांडेय, सेक्टर छह डी झोपड़ी आवास क्रमांक-2046 के समीप, राज कुमार राम, उम्र 18 वर्ष पिता- जगदीश कुमार राम, सेक्टर छह सी आवास क्रमांक-2076 तथा सचिन कुमार यादव, उम्र 18 वर्ष पिता- स्व. दारोगी यादव, कामधेनु खटाल, सेक्टर छह बी, जिला बोकारो बताया।
पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों ने अपने 8 सहयोगियों का नाम भी बताये। पुछताछ में तीनो ने बताया कि कुलिंग पॉन्ड के पास झड़ी में 4 मोटरसाईकिल छिपा कर रखा गया है, जिसे उनकी निशानदेही पर बरामद किया गया।
तीनों आरोपियों ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया है, जिसमें यह भी बताया है कि चोरी की मोटरसाईकिल को धनबाद में बेचते है। उक्त अपराध के आलोक में सेक्टर चार थाना में 24 सितंबर को कांड क्रमांक -130/22 धारा-379,414/34 भादवि दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर बिना नंबर का पल्सर मोटरसाईकिल जिसका चेचिस क्रमांक- MD2A11CY8JRE16638, इंजन क्रमांक- DHYRJE40133, बिना नंबर का हिरो होण्डा पैशन प्लस मोटरसाईकिल जिसका चेचिस क्रमांक- 06J0961630, इंजन क्रमांक- 06J08M11152, बिना नंबर का हिरो पैशन-प्रो मोटरसाईकिल जिसका चेचिस क्रमांक मिटा हुआ, आदि।
इंजन क्रमांक- HA10ENCGF3783j, बिना नंबर का हिरो होण्डा सीडी-100 मोटरसाईकिल जिसका चेचिस क्रमांक मिटा हुआ, इंजन क्रमांक- 00013E10665, तथा बिना नंबर का हिरो होण्डा स्पलेंडर प्लस मोटरसाईकिल जिसका चेचिस क्रमांक- MBLHA10EE9HG36, इंजन क्रमांक- HA10EA9HG49143 शामिल है।
छापामारी दल में मुख्य रूप से पुलिस निरीक्षक सह सेक्टर थाना प्रभारी अजय प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक सुमित तिर्की, पुलिस अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभाकर, सहायक अवर निरीक्षक राजा ईमाम, हवालदार लालमोहन मुर्मू, आरक्षी अनिल कुमार सिंह आदि शामिल थे।
183 total views, 1 views today