प्रहरी संवाददाता/बोकारो। अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत के निर्देश में 11 अक्टूबर को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी व जिला परामर्शी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा बोकारो स्टील सिटी केेेेे (Bokaro Steel City) arokarokarkak हद में कोऑपरेटिव कॉलोनी एवं चास नगर निगम चौक बाजार में छापामारी अभियान चलाया गया।
छापामारी के दौरान प्रतिबंधित पान मसाला व मिठाइयों की दुकान वह होटलों की जांच की गई। यहां राज किशन स्वीट, गंगौर स्वीट्स, श्रीराम स्वीट्स सहित अन्य होटलों व दुकानों में जांच किया गया। जांच के क्रम में सभी दुकानों में यूज कुकिंग ऑयल, मिठाई एवं मशालों की जांच की गई।
इस अवसर पर सभी दुकानदारों को बिल में एफएसएसएआई लाइसेंस नंबर अंकित करने का निर्देश दिया गया तथा मिठाइयों के सामने मिठाई बनाने की तिथि अंकित करने का निर्देश दिया गया। सभी दुकानों में FSSAI लाइसेंस नंबर एवं हाइजीन रेटिंग सर्टिफिकेट डिस्प्ले करने का भी निर्देश दिया गया।
मौके पर खाद सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज ने सभी दुकानदारों व होटल संचालकों को त्यौहार को देखते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों ने अब तक फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन नहीं लिया है, वे अनुमंडल कार्यालय चास में आकर इससे संबंधित जानकारी ले सकते हैं।
लाइसेंस रजिस्ट्रेशन से संबंधित किसी भी कार्य के लिए फर्जी एजेंट एवं दलालों से सावधान रहने का भी निर्देश दिया गया। छापामारी के दौरान संबंधित थाना का छापामारी दस्ता उपस्थित था।
362 total views, 1 views today