उत्पाद विभाग में 9,800 केजी जावा महुआ व् 365 लीटर अवैध शराब जब्त कर किया नष्ट
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर 16 अप्रैल को उत्पाद विभाग की टीम ने बोकारो थर्मल पुलिस के सहयोग से बोड़िया बस्ती कोनार नदी तट अवैध शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी अभियान चलाया।
मौके से उत्पाद टीम ने 9,800 किलोग्राम जावा महुआ शराब एवं 365 लीटर अवैध चुलाई शराब को जब्त किया। वहीं, उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले सामग्री को नष्ट किया गया।
जानकारी के अनुसार छापेमारी के क्रम में संदिग्ध अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद संजीत देव,अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट दीपिका कुमारी, बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक बैजून मरांडी आदि शामिल थे।
ज्ञात हो कि, लोकसभा चुनाव को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उपायुक्त बोकारो बिजया जाधव ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसी के आलोक में जिले के विभिन्न जगहों पर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। जिससे अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा है।
73 total views, 1 views today