प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो थाना के हद में फुसरो स्थित रानी बाग व ढोरी बस्ती के कोचाकुल्ही में 24 फरवरी को बेरमो पुलिस प्रशासन (Bermo Police Administration), सीआईएसएफ व सीसीएल सुरक्षा टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर लगभग 25 टन अवैध कोयला जब्त किया। जब्त कोयले को ट्रेक्टर में लोड कर अमलो साइडिंग क्रेसर में डंप कर दिया गया।
इसलिए संबंध में सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूईके ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला धंधा पर लगाम लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हो रहे कोयला चोरी को रोकने के लिए क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।
छापामारी में बेरमो थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुखलाल हांसदा, रवि कुमार सहित उमाशंकर महतो, मानिक दिगार, भोला मिश्रा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के सहायक समादेष्टा (एसी) सुनील कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर मनीष कुमार भदानी, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार, गुड़िया कुमारी आदि मौजूद थे।
305 total views, 1 views today