रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त (डीसी) के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मंडलकारा चास में छापेमारी की गयी। छापेमारी टीम में अनुमंडल पदाधिकारी चास, एसडीपीओ चास समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
बताया जाता है कि मंडलकारा चास में 30 अक्टूबर की सुबह टीम ने औचक छापेमारी की। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ ने मंडल कारा के विभिन्न वार्ड में रह रहे सभी कैदियों की सघन जांच कर तलाशी लिया। हालांकि, जांच में कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई। ज्ञात हो कि, विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उक्त छापेमारी की गई है। कहा कि, वैसे नियमित रूप से जेल की जांच होती है, लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन विशेष सतर्क है। जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।
122 total views, 1 views today