एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम के एमपीएस साईडिंग आर एस भट्टा के समीप सीआईएसएफ और सीसीएल सुरक्षा बल द्वारा 27 मार्च को संयुक्त छापेमारी किया गया। छापेमारी मे लगभग 5 टन अवैध कच्चा कोयला जब्त किया गया। जब्त कोयले को ट्रेक्टर द्वारा कांटा कर बाटम क्वारी कोल डीपू मे अनलोड कराया गया।
इस छापेमारी में मुख्य रूप से नेतृत्व कर रहे क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम युईके, एरिया सुरक्षा इनचार्ज उमाशंकर महतो, कल्याणी सुरक्षा इंचार्ज उमेशवर प्रसाद, अनाम वारिस, मानिक दिगार जितेंद्र रजक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल क्राइम से राजीव रंजन कुमार व् अन्य शामिल थे।
186 total views, 1 views today