प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली संकुल अंतर्गत स्थानीय मुस्लिम मुहल्ला स्थित संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय(मकतब) वर्तमान में कई समस्याओं से ग्राषित है। इसके सुधार को लेकर इसे किसी रहनुमा के आसरे की दरकार है।
उक्त मकतब के प्रधानाध्यापक मोहम्मद हैदर अली ने 24 नवंबर को जगत प्रहरी को उक्त विद्यालय में बच्चों की ठीक से बैठने की समस्या को सबसे पहले दिखाया। अली ने कहा कि उक्त मक्तब में मात्र एक कमरा एवं एक बरामदा है, जिसमे मस्जिद का प्रवेश मार्ग भी है। ऐसे में अभी यहां कुल 52 बच्चे दिनी तालीम ले रहे हैं। बच्चियों को एक बेंच में तीन की जगह चार को मजबूरन बैठाया जाता है। यहां पर वर्ग कमरा निर्माण का सिर्फ ऊपर तल ही स्थल है।
एचएम मो. हैदर कहते हैं कि, पंचायत को लिखित दिया जा चुका है। बेरमो विधायक के पास भी मामला पहुंचा है। दूसरी ओर बच्चों के मिड डे भोजन उपरांत हाथ धोने को हैंडवाश का भी निर्माण नही हुआ है। अभी भी चापाकल का सहारा लिया जाता है।
पढ़ाई में इनका सहयोग एक मात्र पारा शिक्षिका जमीला खातून कर रही है। मुहल्ले के वार्ड सदस्य सह पंचायत के उपमुखिया मो. रियाज अहमद से भी यहां के विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर गुप्तगू कर चूके हैं। बावजूद इसके अभीतक इसमें कोई सुधार नहीं हो सका हैं। अली को अब किसी रहनुमा अथवा जनप्रतिनिधि का आसरा है।
214 total views, 1 views today