केंद्र मे भाजपा सरकार के हटने से ही कोयला मजदूरों का भला-राघवन

नए साथियों के सहयोग से संगठन मजबूत होगा-आर उनेश

एन. के. सिंह/फुसरो (बेरमो)। हिन्द मजदूर सभा से संबंद्ध कोल फिल्ड मजदूर यूनियन ढ़ोरी एरिया की बैठक 27 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में करगली बाजार स्थित यूनियन के प्रधान कार्यालय मे हुई। बैठक में दर्जनो कामगार विभिन्न श्रमिक संगठनों को छोड़कर कोल फिल्ड मजदूर यूनियन मे शामिल हुए।

इस अवसर पर यूनियन के महामंत्री राघवन रघुनंदन ने कहा कि दिन प्रतिदिन कई मजदूर सीएमयू की ईमानदार कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर संगठन से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों का अधिकार को दिलाने के लिए यूनियन ईमानदारी से हमेशा प्रयास करती है।

कहा कि केंद्र में जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, लगातार कोयला उद्योग को कमजोर करते हुए पूंजीपतियों को सौंपनें का प्रयास किया गया है। कहा कि केंद्र सरकार के निजीकरण की पहल से कोयला मजदूरों का अस्तित्व संकट में है।

उन्होंने कहा कि देश में 44 श्रम कानूनों को खत्म करके चार श्रम संहिताएं लाई गई है। इस मजदूर विरोधी निर्णय का सीएमयू विरोध करती है। कहा कि कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए मजदूर और श्रमिक वर्ग का शोषण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कोयला खदानों में जान जोखिम में डालकर काम करने वाले ठेका मजदूरों को हाई पावर कमेटी द्वारा निर्धारित मजदूरी का भुगतान नहीं कर ठेका कंपनियां उनका आर्थिक शोषण कर रही है। कोल इंडिया समेत पब्लिक सेक्टरों का निजीकरण का कोल इंडिया को तोड़ने की साजिश रच रही है।

महामंत्री राघवन ने कहा कि अब समय आ गया है कि कोयला मजदूर एकजुट होकर केंद्र सरकार के विरोध मे मतदान करे। मौजूदा केंद्र मे भाजपा सरकार के हटने से ही कोयला मजदूरों का भला होगा। ढोरी क्षेत्रीय सचिव आर उनेश ने कहा कि नए साथियों के सहयोग से संगठन मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि हमारी यूनियन पहले की अपेक्षा और ज्यादा मजबूत हुआ है।

इस awsp यूनियन में शामिल होनेवालो में मोहन दास, संतोष कुमार, जीवलाल महतो, नुनु चंद साहू, संजीत कुमार बाउरी, रमेश कुमार, प्रमोद यादव, सृष्टि धर बाउरी, नितेश कुमार नायक, सुरेंद्र नोनिया, गुरुवारी देवी, शांति देवी आदि मुख्य रूप से शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू भूखिया ने किया।

मौके पर ढोरी क्षेत्रीय सचिव आर उनेश, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू भूखिया, पंकज जयसवाल, शिवाजी सिंह, संतोष कुमार, शैलेश झांसी, हरि बाबू लंका, शंकर सिंह, कालि दास गुप्ता, राजेश रवानी, शैलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

 81 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *