प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर प्रखंड (Bagodar block) के हद में चौधरीबांध के जनवितरण प्रणाली दुकानदार के द्वारा कार्डधारियो के बीच अनाज वितरण में भारी अनियमितता बरती गई।
इसे लेकर कार्डधारियो ने 2 नवंबर को जन वितरण प्रणाली दुकानदार उधो रजक के खिलाफ बगोदर सरिया अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया है कि बीते अगस्त व सितम्बर माह में दो दो बार राशन वितरण करना था, लेकिन लाभुको के बीच इन दोनों माह में एक एक बार ही राशन दिया गया है।
वही अक्टूबर माह का राशन प्रति यूनिट पांच किलो ग्राम देना है, लेकिन उक्त डीलर द्वारा प्रति यूनिट दो किलो ही राशन लाभुको को दिया जा रहा है। जबकि राशन कार्ड में प्रति यूनिट पांच किलो ग्राम चढाया जा रहा है। यही नहीं प्रत्येक माह में प्रत्येक राशन कार्डधारियो से एक या दो किलो राशन काटकर ग्रामीणो के बीच राशन वितरण किया जाता है।
आवेदन में स्थानीय मुखिया चिंता देवी, पंसस दिलीप रजक, संजय कुमार साहु, रामेश्वर साहु, भीम कुमार साव, संदीप कुमार यादव, अर्जुन यादव, बबीता देवी, ललिता देवी, मालती देवी समेत कई कार्डधारियो का हस्ताक्षर बताया जा रहा है।
बता दें कि इसके पुर्व भी चौधरी बाँध पंचायत में राशन गबन का आरोप का मामला सुर्खियों में रह चुका है। वहीं इस पंचायत के मुखिया प्रतिनीधि प्रेमचन्द साहु झारखण्ड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री से मिलकर कार्रवाई के लिए लिखित आवेदन दे चुके हैं।
232 total views, 1 views today