चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में राधेश्याम गोस्वामी व् मृत्युंजय श्रीवास्तव नियुक्त

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड राज्य (Jharkhand state) विधिक परिषद रांची के द्वारा बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट अधिवक्ता संघ के होने वाले चुनाव के लिए चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में राधेश्याम गोस्वामी एवं मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव को नियुक्त किया है।

इसे लेकर 3 दिसंबर को चुनाव पर्यवेक्षक श्रीवास्तव तेनुघाट अधिवक्ता संघ की होने वाले चुनाव की तैयारी की जांच के लिए पहुंचे। यहां वे चुनाव तैयारी के बारे में निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर प्रसाद, सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार लाल एवं विनोद कुमार गुप्ता के साथ चुनाव सहायक मनोज कुमार एवं मजहर जानी के द्वारा किए जा रहे चुनाव कार्यो को देखकर काफी प्रसन्न नजर आए।

चुनाव पर्यवेक्षक ने बताया कि चुनावी कार्य के लिए उन्हें चयनित किया गया है। उन्होंने कहा कि तेनुघाट अधिवक्ता संघ का चुनाव शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से कराना है। उन्होंने बताया कि ऐसे अधिवक्ता जो अपना इनरोलमेंट करा लेते हैं, मगर वकालत नहीं करते हैं। सिर्फ वोट देने आते हैं।

इसके लिए हम लोगों को तेनुघाट अधिवक्ता संघ में चुनाव कराने के लिए भेजा गया है। जो अधिवक्ता रेगुलर वकालत करते हैं, उन्हीं का नाम भेजा गया है। जिसमें अभी 256 अधिवक्ताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है। उसके बाद लगभग 29 अधिवक्ताओं ने अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए आवेदन दिया है। उम्मीद है कि वोटर लिस्ट में और भी अधिवक्ताका नाम जुड़ेगा और वे मतदान दे सकेंगे।

उन्होंने जानकारी दी कि इस बार बैलट पेपर पर प्रत्याशियों के नाम के आगे उनका फोटो भी लगेगा। ताकि मतदाताओं को मत डालने में परेशानी ना हो। मतदान के दिन सीसीटीवी (CCTV) कैमरा की व्यवस्था रहेगी।

चुनावी पर्यवेक्षक ने बताया कि चुनाव के लिए किए जा रहे कार्य काफी अच्छी तरह से की जा रही है। ज्ञात हो कि आगामी 10 दिसंबर को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना होगी।

 227 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *