अंगवाली मे विहंगम योग द्वारा मनाया गया सद्गुरु प्रतिमा अनावरण का वर्षगांठ
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विहंगम योग संत समाज कोयलांचल क्षेत्र द्वारा बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली स्थित सद्गुरु सदफलदेव जी महराज की मूर्ति स्थापना की तृतीय वर्षगांठ 22 मार्च को उत्साह के साथ गुरु भाईयों द्वारा मनाया गया।
यहाँ मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित विहंगम योग संत समाज के प्रदेश अध्यक्ष राधाकृष्ण सिन्हा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि आत्मा एक चेतन पदार्थ है। इसकी शक्ति को पहचानने की जरूरत है। शरीर का महत्व आत्मा मे समाहित है। कहा कि आज अध्यात्म ज्ञान प्राप्त किये बिना आँखों से निकलती चेतना हम एकाग्र नहीं कर सकते। परम सत्ता की प्राप्ति हमे सद्गुरु के शरण मे जाकर ही मिल सकती है।
कार्यक्रम का प्रारम्भ ‘अ’ अंकित श्वेत ध्वज फहराकर सद्गुरु वंदना से की गयी। अध्यक्षता विहंगम योग के बोकारो जिला संयोजक नीलकंठ रविदास एवं संचालन सह संयोजक कोयलांचल प्यारेलाल यादव कर रहे थे, जबकि आगंतुको का स्वागत कोयलांचल संयोजक आनंद केसरी ने किया।
इस अवसर पर एक कुण्डीय हवन अनुष्ठान यज्ञ पुरोहित आचार्य भोला जी ने सम्पन्न कराये, जिसमे दर्जनों गुरु भाई, बहने सम्मिलित हुए। मौके पर मुख्य रुप से कार्यालय प्रमुख डॉ प्रदीप कुमार, जानकी प्रसाद यादव, पंचानन साव, नरेश मिश्रा, केपी सिंह, सुभम श्रीवास्तव, परमेश्वर नायक, रमेश ठाकुर, सुखलाल महतो, गंगा साव, गोपाल दत्त, राजेश सिंह, मधु खत्री, वैदेही श्रीवास्तव, एसबी श्रीवास्तव, मालती देवी, ममता देवी, रंजीता देवी, आदि।
सरिता देवी, मीनू मिश्रा, परमेश्वर नायक, द्वारिका प्रसाद, नारायण मल्लाह, रामप्रवेश मिश्रा, द्वारिका प्रसाद, रामलखन यादव, बलभद्र, इंद्रमोहन, संजय नायक, छोटन नायक, उषा देवी, राजेश सिंह, काली सिंह, रामेश्वर राम आदि फुसरो, करगली, कथारा, बोकारो थर्मल, तेनुघाट, नावाडीह, बोकारो, पिछरी, कसमार, पेटरवार आदि क्षेत्र से सैकड़ो शिष्य उपस्थित थे। सबो ने इस अवसर पर सामूहिक भोजन का लुफ्त उठाया।
132 total views, 21 views today