बेहतर कार्य करने वाले कामगार होंगे सम्मानित-जीएम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। राष्ट्रीय (National) कोलियरी मजदूर यूनियन ढोरी क्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा बीते 21 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी एरिया महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल को शॉल ओढ़ाकर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। मौके पर बड़ी संख्या में राकोमयू समर्थक मौजूद थे।
इस अवसर पर राकोमयू सीसीएल (CCL) जोन के अध्यक्ष गिरजाशंकर पांडेय ने कहा कि महाप्रबंधक अग्रवाल सुरक्षा को ध्यान में रखकर विपरीत परिस्थिति में भी कोयला उत्पादन कर रहे हैं। हमारी यूनियन के लोग का कोयला उत्पादन में पूरा सहयोग रहेगा। पांडेय ने मजदूरो और कोलियरी के समस्या को विस्तार पूर्वक रखा।
जीएम अग्रवाल ने कहा कि अंबाकोचा सेक्शन नाइन का 10 दिन में अप्रूवल मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि एक करोड़ की लागत से तालाब बनाया जा रहा है। कहा कि ढोरी जीएम कॉलोनी स्थित राजा बंगला के समीप एक करोड़ की लागत से पार्क बनाया जाएगा। एरिया में 20-20 लाख की लागत से 4 पार्क बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सुरक्षित खदान, सुरक्षित उत्पादन, सुरक्षित मजदूर एवं अधिकारी ही सुरक्षा के मापदंड है। मजदूर कंपनी के अंग है। उनके सुविधा का ख्याल रखना प्रबंधन का दायित्व है। मजदूर और प्रबंधन के बीच यूनियन पुल का काम करती है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों मे बेहतर काम करने वाले कामगारों को बहुत जल्द प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार (SOP Pratul Kumar), एसओएम एके झा, पीओ बी के गुप्ता, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओसी उज्जवल कुमार, मैनेजर रंजीत कुमार, एफएम राजीव कुमार सहित यूनियन के क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान, राजेश्वर सिंह, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, मुरारी सिंह, मोहम्मद कलीमुद्दीन, प्रदीप सिंह, मनोज ठाकुर, महफूज आलम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
295 total views, 1 views today