एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना के नए परियोजना पदाधिकारी से परियोजना कार्यालय मे राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की परिचयात्मक बैठक हुई। यूनियन प्रतिनिधियों ने नए पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी और चीफ मैनेजर शैलेश प्रसाद का अभिनंदन किया।
परिचयात्मक बैठक को संबोधित करते हुए पीओ सत्यार्थी ने कहा कि एएडीओसीएम प्रोजेक्ट को चालू वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन लक्ष्य 30 लाख टन निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सरक्षण का ध्यान रखते हुए मेन और मशीन शक्ति की पूरी क्षमता का सुरक्षित उपयोग करते हुए हर हाल में लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास होगा। इसके साथ -साथ कोयले की गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए डिस्पैच भी बढ़ाना है।
इसके लिए एक टीम वर्क, यूनियन प्रतिनिधि, विस्थापित, ग्रामीण, श्रमिक हो या अधिकारी सभी के सुझाव पर अमल होगा। उन्होंने कहा कि उत्पादन के साथ-साथ वेलफेयर कार्यों को भी पूरा करने का प्रयास होगा।
पीओ ने कहा कि राकोमयू प्रतिनिधियो से औद्योगिक संबंध बरकरार रखने का पूरा प्रयास रहेगा। बैठक के दौरान राकोमयू के पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए परियोजना के सचिव गणेश मल्लाह ने कामगारों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा किया।
जिसमें मुख्य रूप से एमआर का 13 दिन का बकाया वेतन भुगतान, नये कामगारों के क्वार्टर आवंटन, क्वार्टर मेनटेनेंस, प्रोन्नति, सर्विस बुक दुरुस्त करना, माइन्स में कामगारों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना, कोयला उत्पादन के दौरान सुरक्षा नियम का पालन आदि शामिल है। कार्मिक प्रबंधक ए के मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि कामगारों का सर्विस बुक दुरुस्त है, किसी का शिकायत आएगा तो अविलंब दुरुस्त कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर राकोमयू सीसीएल रिजनल अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय, क्षेत्रीय कार्यकारी अघ्यक्ष हरेंद्र सिंह, क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान, शाखा अध्यक्ष जयराम सिंह सहित श्रीकान्त मिश्रा, साधु बाउरी, के के दूबे, आनन्द विश्वकर्मा, महफूज आलम, सूरज मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
309 total views, 2 views today