सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में 9 मई को कविवर रवींद्र नाथ ठाकुर की जयंती धूमधाम व् हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की गुरु मां सीमा पालित ने कविवर टैगोर के फोटो पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत भैया-बहनों ने सुंदर रंगारंग कार्यक्रम जैसे नृत्य, कविता, गायन प्रस्तुत किए। कहा गया कि कविवर रवीन्द्र नाथ टैगोर प्रकृति से बहुत लगाव रखते थे। जिस पर संप्रीति पालित ने कविताएं आवृत्ति की।
वहीं कक्षा नवम की सृष्टि ठाकुर ने टैगोर द्वारा रचित अंग्रेजी कविता बोलकर सभी को मंत्रमुग्ध किया।कक्षा प्रभात तथा तृतीय के नन्हें-मुन्नें बहनों ने भी सुंदर प्रस्तुति की तथा कक्षा प्रथम एवं तृतीय के भैया भी नृत्य प्रस्तुत किए।
कक्षा दशम की बहन स्वाति महापात्रो ने अपने मित्र से बिछड़ने पर आधारित एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया। कक्षा पंचम, षष्ठ, सप्तम, अष्टम, नवम एवं दशम की बहनों ने नृत्य से विद्यालय प्रांगण को आनंदित किया।
कार्यक्रम के अंत में गुरु मां द्वारा रवीन्द्र नाथ टैगोर की जीवनी पर प्रकाश डाला गया तथा गायत्री सुलंकी दीदी ने कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन कर किया।
172 total views, 1 views today