कार्यकाल पूरा होने पर अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष ने संरक्षक मंडली को सौंपा इस्तीफा
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में युवा व्यवसायी संघ फुसरो के दो साल कार्यकाल पूरा होने पर 19 दिसंबर को संघ अध्यक्ष आर उनेश व कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार ने संरक्षक मंडली को अपना बाजार स्थित प्रधान कार्यालय मे इस्तीफा सौंपा।
संरक्षक मंडली ने कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में आर उनेश और कार्यवाहक कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार को चुनाव संपन्न होने तक पद में बने रहने की जिम्मेवारी सौपी है।
इस अवसर पर युवा व्यवसायी संघ के निवर्तमान अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि फुसरो बाजार का विकास और व्यवसायियों की हित का कार्य क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सीसीएल के सहयोग से किया गया है। जिसको लेकर फुसरो बाजार मे 35 लाख रूपये की लागत से स्ट्रीट लाइट, 25 लाख रुपए की लागत से सीसीटीवी कैमरा, करोड़ो रूपए की लागत से पेवर ब्लॉक, नियमित बिजली आपूर्ति कार्य आदि महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर हमेशा आवाज उठाता रहा है।
जिसका देन है कि आज कार्य धरातल पर उतरकर रहिवासियों को सुविधा मुहैया हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में फुसरो शहरी जलापूर्ति योजना की सुविधा मिले इसका निरंतर निगरानी हमारी ओर से की जा रही है। हमारा दो साल का कार्यकाल वाद-विवाद से दूर रहकर व्यवसायियों के हित और सामाजिक क्षेत्र मे रहा है।
मौके संरक्षक कमिटी सह पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार, आरएस तिवारी, मो. कलाम, मंजूर हुसैन जिया, सदस्य दिलीप गोयल, विनोद चौरसिया, संतोष श्रीवास्तव, पिंटू सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
169 total views, 1 views today