सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित सेल प्रबंधन के तत्वधान में 5 नवंबर को एचआरडी भवन में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत किए गये।
जानकारी के अनुसार सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के मार्गदर्शन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर गुवा सेल के एचआरडी भवन में महिलाओं के लिए क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में महिला समिति की महिलाओ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता का थीम भ्रष्टाचार को लेकर था।
आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम गीता आनन्द, द्वितीय सीमा शरण एवं तृतीय मानसी दास रही। जिसे अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस पूरे सतर्कता जागरुकता सप्ताह का संचालन की अगुवाई कर रहे सतर्कता पदाधिकारी सह सहायक महाप्रबंधक पंकज दास का सहारनीय योगदान रहा है।
मौके पर सेल के कार्मिक विभाग उप महाप्रबंधक नरेन्द्र कुमार झा, महाप्रबंधक आर के बँगा, एसपी दास, राकेश नन्दकोलियर, पंकज दास, दीपक प्रकाश, डॉक्टर टीसी आनंद, धर्मेंद्र सेठिया सहित अन्य उपस्थित थे।
186 total views, 1 views today