सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत एक्सलेंट कैरियर पॉइंट (Excellent career Point) के द्वारा बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने तथा विद्यार्थियों के बेहतर विकास के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आसपास के जिलों के विभिन्न विद्यालयों के लगभग नौ सौ स्कूली छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता के आयोजन के अवसर पर एक्सलेंट कैरियर पॉइंट के संस्थापक जय प्रकाश महतो ने कहा कि इस प्रतियोगिता को आगे बढ़ाने में संस्था के सारे सदस्यों ने कड़ी मेहनत किया है। उन्होंने कहा कि इस संस्था का एक मात्र उद्देश्य यह है कि प्रखंड के सभी मेघावी छात्र-छात्रायें जीवन मे सफल होकर आगे बढ़े।
इस प्रतियोगिता परीक्षा में हजारीबाग, गिरीडीह, बोकारो आदि जिलों के दर्जनों विद्यालयों के लगभग 900 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें कक्षा छह से आठ तक के प्रथम दस विद्यार्थियों को तथा कक्षा नौ से बारहवीं तक के प्रथम दस विद्यार्थियों को साईकिल, टीचिंग टेबल, ट्रॉफी, मैडल व पेन-कॉपी देकर सम्मानित किया गया।
परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने एवं पुरस्कार वितरण के आयोजन में समस्त एक्सीलेंट कैरियर पॉइंट के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही। जिसमें मुख्य रूप से तिलक साव, सोमर महतो, सरजू साव, हिरामन महतो, अंतु पंडित, संजय महतो, नागेश्वर महतो, वकील सिंह, महेंद्र महतो, राजेश महतो, नरेश रवि, राजेश सिंह, विजय कुमार, आदि।
मिथलेश कुमार, यदुनंदन कुमार (गुड्डू), मुकेश कुमार, प्रकाश कुमार, विवेक कुमार, विनोद चौधरी, उमेश कुमार, ओमप्रकाश पंडित, कालीचरण कुमार, मिन्हाज़ अंसारी, किसुन पंडित, महावीर महतो, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार इत्यादि लोगों की भी अहम भूमिका रही।
187 total views, 1 views today