स्कूल के छात्र ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षक होते हैं-डीटीओ
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले के सभी वाहन चालकों में ड्राइविंग कौशल बढ़ाने और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 16 जनवरी को बोकारो के सेक्टर पांच स्थित चिन्मया पब्लिक स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार इस क्विज प्रतियोगिता को लेकर स्कूल के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा। वे इसकी तैयारी के लिए कड़ी मेहनत भी की थी। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने में विद्यार्थी सबसे सशक्त माध्यम हैं।
उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्र ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षक होते हैं। इस क्विज़ प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र न केवल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होंगे, बल्कि अपने अभिभावकों के साथ यातायात नियमों के पालन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा करेंगे।
डिटीओ ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक गंभीर मामला है। सुरक्षित ड्राइविंग की जानकारी के अभाव में कई बार राहगीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा तीन कारको पर निर्भर करती है: चालक, वाहन और सड़को की गुणवत्ता। जिसमे वाहन चालक की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ड्राइविंग कौशल की कमी है। इसके प्रति आम जनता को जागरूक करना बहुत जरूरी है।
डिटीओ शेजवलकर ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवा चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति अधिक जागरूक, जिम्मेदार एवं संवेदनशील बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि उनमें अच्छी आदतें विकसित हो सके।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूल के विद्यार्थियों के मन में शुरू से ही सड़क सुरक्षा के बीज बोना है, ताकि वे भविष्य में जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं और यातायात नियमों का पालन करें। इस इस दौरान सड़क सुरक्षा प्रबंधक गोविंद सिंह, परिवहन विभाग के कर्मी सहित स्कूल के शिक्षक व् छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
94 total views, 1 views today