प्रहरी संवाददाता/बिष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बनासो स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल सभागार में 4 मार्च को क्विज प्रतियोगिता तथा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित उक्त विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा क्विज प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, नृत्य कला, भजन आदि प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर रंगो का त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक डूमरचंद महतो ने कहा की होली रंगो का पर्व है। यह पर्व आपसी मतभेद भुला कर प्यार, एकता, खुशी, भाईचारा, सौहार्द को बढ़ाने का संदेश देता है। जो सभी समाज को गिले शिकवे भुलाकर सद्भाव और भाईचारे के साथ गले मिलने के साथ खुशियां बांटने का सुनहरा अवसर मिलता है।
मौके पर संचालक डुमरचंद महतो, मेहीलाल दास, विनय कुमार, रिमझिम पांडेय, राजेश कुमार आदि शिक्षक गण शामिल थे। जबकि क्विज प्रतियोगिता में प्रथम मिथिलेश कुमार, द्वितीय रवि कुमार, तृतीय पीयूष कुमार यादव ने हासिल किए। प्रतियोगिता में अर्चना, प्रिया, नैना, लक्ष्मी, हरीश, अंकुश निरंजन, राजेश, वीरेंद्र, राज, खुशबू, अर्चना, लक्ष्मी, राशि, अर्जुन, अंकुश इत्यादि विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने भाग लिए।
228 total views, 2 views today