प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। हर साल की भांति इस साल भी बोकारो जिला के हद में फुसरो नप क्षेत्र के ढोरी बस्ती भेड़मुक्का गुलसाने बगदत में मुकमल तरावी का कारी सफीकुल कादरी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर माहे रमजान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाला मोहम्मद कारी दिलकश राजा, मोहम्मद मनीर कादरी, मोहम्मद इशक अंसारी, मोहम्मद जोहर अली, मोहम्मद हसन अली, मोहम्मद जसीम रजा, मोहम्मद ताहिर अंसारी, मोहम्मद हाशिम अंसारी, मोहम्मद आलम अंसारी, मोहम्मद रफी अंसारी उर्फ सनी, जमील अख्तर, फिरोज अंसारी सहित ढोरी बस्ती भेड़मुक्का गुलसने बगदात के सभी का सहयोग रहा।
131 total views, 1 views today